Mau news:मऊजंक्शन के सीटीआई ने एक यात्री के बीमार होने पर अस्पताल भेजवाने के साथही छोटे बच्चे के लिए गर्म दूध उपलब्ध कराया
Mau today news
घोसी। मऊ। रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों के साथ 19045 में सूरत से मऊ की यात्रा कर रहे क्षेत्र के सूरजपुर निवासी रामाश्रय खरवार उम्र45 वर्ष पुत्र भरोसा खरवार की तबियत ठंड लगने से गाड़ी में खराब हो गई । जब मऊ में प्लेटफॉर्म 5 पर उतने के बाद तबियत उनकी और बिगड़ गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मुख्य टिकट निरीक्षक आरपी यादव द्वारा सहयोगियों के सहयोग से रेलवे डॉक्टर बुलाकर प्राथमिक उपचारोपरांत एम्बुलेंस बुलाकर परिवारजनों सहित जिला अस्पताल भेजवाया दिया । रेल प्रशासन की मदद पाकर यात्रियों में प्रसन्नता बनी और रेलवे के प्रति भरोसा भी बढ़ा । दूसरी मदद के तहत|गाड़ी संख्या 15716 के एम 3 कोच में बर्थ नम्बर 47,48 पर लखनऊ से कटिहार की यात्रा कर रहे दम्पति तौसीफ रजा के डेढ़ वर्षीय बच्चे के लिये रेल मदद पर दूध की मांग करने पर कंट्रोल द्वारा सूचना मिलने पर मऊ जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक आरपी यादव ने कामर्सियल टीमद्वारा दूध उपलब्ध कराया गया। दोनों मानवी सहायता उपलब्ध कराने पर |रेल प्रशासन की इस कार्यवाही से यात्रीयों में रेलवे के प्रति भरोसे में वृद्धि व प्रसन्नता बनी है।



