Deoria news, मोबाइल शौचालय को किया गया अवरूद्ध महिला पुरुषों को हो रही कठिनाई
मोबाइल शौचालय को किया गया अवरुद्ध महिला पुरुषों को हो रही कठिनाई
देवरिया
नगर के अटल तिराहे के पास लगाए गए मोबाइल शौचालय को कुछ लोगों ने अवरूद्ध कर दिया है, जिससे महिलाओं और पुरुषों को काफी परेशानी हो रही है। नगर पालिका ने बाजार में शौचालय का निर्माण कराया था, ताकि लोगों को दिक्कत न हो, लेकिन शौचालय जाने का रास्ता बंद होने के कारण लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
नगर के लोगों का कहना है कि बंद पड़े शौचालय को अति शीघ्र शुरू कराया जाए जिस किसी को कठिनाई ना हो।
विनय मद्धेशिया, उपेंद्र मद्धेशिया, मनोज बरनवाल, राजेश जायसवाल, मन्नू बरनवाल, दिल्लू प्रदीप मद्धेशिया, पटवा शाहनवाज राईन, राकेश, दुर्गा मद्धेशिया आदि लोगों ने शौचालय को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है। इस संबंध में ईओ निरुपमा प्रताप से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।



