Deoria news, एबीवीपी के नगर अध्यक्ष के पिता को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
एबीवीपी ने नगर अध्यक्ष के पिता को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
देवरिया।
बरहज सलेमपुर नगर इकाई के नगर अध्यक्ष डॉ. विंध्याचल दुबे के पिता के आकस्मिक स्वर्गवास की सूचना से शोक की लहर व्याप्त है। इस दुःखद अवसर पर बरहज कैंप कार्यालय में एक श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि बैठक में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा परमपिता परमेश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
बैठक में डॉ. अरविन्द पाण्डेय, डॉ. विनय तिवारी, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, सोनाली सोनकर, खुशबू सोनकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. विंध्याचल दुबे एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुःख की घड़ी में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
शोकसभा के दौरान वक्ताओं ने दिवंगत के सरल, स्नेही एवं आदर्श व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन परिवार व समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।



