Azamgarh news :आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, सरकारी बस की चपेट में आने से युवती की मौत
आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, सरकारी बस की चपेट में आने से युवती की मौत

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मेघई खास गांव निवासी बासुदेव की पुत्री शशिकला (30) मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अपने भाई बबलू (37) के साथ दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से बिलरियागंज जा रही थी। जैसे ही वे जीयनपुर मुख्य चौराहे से बिलरियागंज मार्ग पर पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।
इसी दौरान बिलरियागंज की ओर से आ रही सरकारी बस की चपेट में शशिकला आ गई। बस के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने संबंधित सरकारी बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि शशिकला एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।



