Azamgarh news: मारपीट और विवाह में खलल डालने की धमकी का आरोप,पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
जमीन विवाद में महिला से मारपीट, पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई गुहार

आजमगढ़:कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी स्वर्गीय महेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तीन विस्वा भूमि का बैनामा लिया था, जिस पर उनका कच्चा मकान बना हुआ है। 26 दिसंबर को लगभग दोपहर 12 बजे उनके पाटीदार सुमन तिवारी, उनके पुत्र सौरभ तिवारी, पंकज तिवारी, पुत्री सुप्रिया और गोल्डी द्वारा जबरन कच्चे मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया गया।पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने एकजुट होकर उनके साथ मारपीट की। बीच-बचाव के लिए पीड़िता की देवरानी ममता और उनकी पुत्री शिखा पहुंचीं,
जिन्हें भी आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।गीता देवी ने उसी दिन कप्तानगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि विपक्षियों द्वारा पीड़िता का मारपीट के दौरान का वीडियो बनाकर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाया गया, जिसके आधार पर पीड़िता के खिलाफ ही एकपक्षीय मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया, जबकि वीडियो में गीता देवी स्वयं मार खाती हुई दिखाई दे रही हैं।इस मामले को लेकर पीड़िता गीता देवी अपने पुत्र विपिन तिवारी व भतीजी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़िता ने बताया कि इससे पूर्व भी विपक्षी सौरभ तिवारी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा सौरभ तिवारी द्वारा पीड़िता के पुत्र विपिन तिवारी को फोन पर बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।पीड़िता ने यह भी बताया कि उनके पुत्र विपिन तिवारी का विवाह फरवरी माह में प्रस्तावित है, जिसे बाधित करने के उद्देश्य से विपक्षी द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित परिवार ने आज अपर पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) चिराग जैन से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।



