Azamgarh News: डॉ. आंबेडकर डिपो के एआरएम बी. आर. गौतम हुए सेवानिवृत्त, भावुक माहौल में दी गई विदाई

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के डॉ. अंबेडकर डिपो में एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) के पद पर बीते तीन वर्षों से कार्यरत श्री बी. आर. गौतम 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर डिपो परिसर में एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और संघ पदाधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें विदा किया।
अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में बी. आर. गौतम ने डॉ. अंबेडकर डिपो को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे स्टाफ को साथ लेकर कार्य किया और अनुशासन, पारदर्शिता तथा आपसी सहयोग की मिसाल पेश की। कर्मचारियों ने कहा कि उनका कार्यकाल डिपो केओं लिए स्वर्णिम समय के रूप में याद किया जाएगा।
विदाई समारोह में उनके छोटे भाई ए. के. गौतम, जो पीडब्ल्यूडी विभाग में अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, उनके बेटे आदर्श कुमार तथा बेटियां जूही, रिया और श्रेया भी उपस्थित रहीं। परिवार की उपस्थिति से माहौल और भी अधिक भावुक हो गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार वाजपेई ने श्री गौतम को माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र एवं बुके भेंट करते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में बी. आर. गौतम के कार्यों, उनके मिलनसार स्वभाव और सभी के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की शैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में विजय प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत भजन “जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं” ने पूरे वातावरण को भावुक कर दिया और उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने शब्दों में बी. आर. गौतम के व्यक्तित्व, कार्यशैली और व्यवहार की सराहना की तथा उन्हें स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए।
इस मौके पर उप महामंत्री रोडवेज परिषद यशवंत सिंह, फोरमैन अंसारी, क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार वाजपेई, एआरएम आजमगढ़ डिपो अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रदीप सिंह इंचार्ज सहित सैकड़ों कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बी. आर. गौतम मूल रूप से बहराइच जनपद के निवासी हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ लखनऊ में निवास करते हैं। विदाई समारोह के अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री गौतम का सादगीपूर्ण, कर्मठ और सहयोगी व्यक्तित्व सदैव याद रहेगा।



