मऊ:शिक्षा के साथ खेल जरूरी:मुन्ना प्रसाद गुप्ता

घोसी नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल बीआरसी प्रांगण में आयोजित बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता को सील्ड देकर सम्मानित करते नगरपंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता आदि।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी-मऊ। ब्लॉक घोसी अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल /बी.आर.सी घोसी के प्रांगण आयोजत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन के मुख्य अतिथि घोसी नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृपा शंकर सिंह एवं संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की उपस्थिति में विजेता टीम को सील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय एकांकी (बालिका) में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली प्रथम, खो खो (बालिका) में उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर, दौड़ प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक वर्ग में प्रतीक, बालिका वर्ग में संध्या,100 मीटर बालक वर्ग में काविस, बालिका वर्ग में नित्या। 200 मीटर बालक वर्ग में आदित्य, बालिका वर्ग में रूपा। 400 मीटर बालक वर्ग में आदित्य, बालिका वर्ग में किंजल। दौड़ उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालक वर्ग में दिनेश, बालिका वर्ग में नजमा। 200 मीटर बालक वर्ग में दिनेश, बालिका वर्ग में ज्योति। 400 मीटर बालक वर्ग में प्रतीक, बालिका वर्ग में ज्योति। खो खो प्राथमिक स्तर बालक एवं बालिका वर्ग में कल्याणपुर। खो खो उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कल्याणपुर, बालिका वर्ग में हाजीपुर। लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मठिया, बालिका वर्ग में माऊरबोझ। लंबी कूद उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में नदवल, बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मठिया। ऊंची कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मठिया, बालिका वर्ग में माऊरबोझ। ऊंची कूद उच्च प्राथमिक स्तर बालक और बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नकटा। कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मानिकपुर असना, बालिका वर्ग में कल्याणपुर। कबड्डी उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में नदवल, बालिका वर्ग में माऊरबोझ। गोला फेंक में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के सभी वर्गों में कंपोजिट विद्यालय मठिया विजेता और उपविजेता रही।मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरूरी है।बच्चों में असीम प्रतिभा होती है इन प्रतिभावों को पहचान कर उसे सही मंच देने की आवश्यकता है और यह कार्य शिक्षक ही कर सकता है। कृपा शंकर सिंह ने कहा कि बेसिक के बच्चे आज किसी से किसी मायने में काम नही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास ही नही होता अपितु लोकतांत्रिक भावना का विकास भी होता है। एस.आर. जी. अरविन्द पांडेय ने कहा कि खेल आज कैरियर, रोजगार के साथ साथ यश और समृद्धि भी दिलाता है। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.रामविलास भारती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र दीक्षित ने किया। इस अवसर पर डॉ. राम विलास भारती, रिजवान अहमद, रामकेर यादव, अनिरूद्ध सिंह, हरिकृष्ण मिश्रा, प्यारेलाल राजभर, उमाशंकर चौहान, रघुनंन्दन यादव, कल्पनाथ, शशिशेखर, विवेक सिंह, महताब, दिनेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, डॉ. रामशिरोमणि, राज्य पुरस्कृत शिक्षक प्रदीप वर्मा, अशोक यादव, सुनील कुमार, राजकुमार, राम सिंह, दिनेश कुमार, आफाक, संजय कुमार, व्योम यादव, दीनानाथ यादव, जितेन्द्र यादव, पंकज मौर्य, पुष्कर राय, डॉ.तेजभान, साधना निगम, नीता राय, प्रीति नरेश, हेमलता, वंदना गुप्ता, अवधेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button