Azamgarh news :आजमगढ़ में जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार, आदेश उल्लंघन पर दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़ में जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार, आदेश उल्लंघन पर दर्ज हुआ मुकदमा


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिधारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर जनपद में रह रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।दिनांक 30 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे उपनिरीक्षक युगराज सिंह ने हमराह हेड कांस्टेबल शम्भू यादव एवं कांस्टेबल सिद्धार्थ गोंड के साथ अभियुक्त राजवीर उर्फ विपुल यादव (उम्र लगभग 22 वर्ष), निवासी ग्राम चकबिलिन्दा, थाना सिधारी, को उसके घर से गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), आजमगढ़ द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा 3(1) के अंतर्गत जिलाबदर का आदेश पारित किया गया था, जिसकी तामिला 17 दिसंबर 2025 को कराई गई थी। आदेश के अनुसार अभियुक्त को जनपद की सीमा से बाहर भेजा गया था, लेकिन इसके बावजूद वह आजमगढ़ में अपने घर पर ही निवास करता पाया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने जिलाबदर आदेश की जानकारी होने के बावजूद जनपद में रहना स्वीकार किया। इस संबंध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 540/25 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक युगराज सिंह, हेड कांस्टेबल शम्भू यादव एवं कांस्टेबल सिद्धार्थ गोंड शामिल रहे,



