Azamgarh News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ, जागरूकता रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में 01 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ के परिसर में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री ए.के. सिंह राजपूत एवं मा० विधायक श्री विक्रान्त सिंह के प्रतिनिधि श्री अजय सिंह द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक श्री संजय पाल ने उपस्थित ऑटो यूनियन, बस ऑपरेटरों, छात्रों एवं अन्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अजय सिंह ने सड़क सुरक्षा की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री ए.के. सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम सात दिवसों तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके उपरान्त सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त स्टेकहोल्डर विभागों के आपसी समन्वय से इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री वी.डी. मिश्र, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री अतुल कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री प्रतीक मिश्र, ऑटो यूनियन अध्यक्ष श्री कृपाशंकर पाठक, बस ऑपरेटर श्री शिवपाल यादव, रवि मोटर ट्रेनिंग स्कूल एवं बाबा मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संचालक/प्रबंधक, छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरान्त आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आईटीआई ग्राउंड से कार रैली निकाली गई, जिसने नगर भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित यातायात का संदेश दिया।



