Azamgarh news:राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज में शीतकालीन उत्सव मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Winter festival fair and science exhibition organized at Rajaram Smarak Inter College

गंभीरपुर /आजमगढ़।शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर में स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को शीतकालीन उत्सव मेला का आयोजन हुआ। मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुणाकर सिंह “हैप्पी” ने गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया। उसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी पेश की गई। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा टेलिस्कोप, पार्ट ऑफ कंप्यूटर,हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर, एटॉमिक बम, राम मंदिर, केदारनाथ मंदिर,बेडिंग स्टिक, स्मार्ट सिटी,विलेज सिटी, वाटर साइकिल, गति का नियम, दिन और रात मॉडल समेत अनेक उपकरण बनाकर मेले में स्टाल लगाए गए थे व छात्र-छात्राओं द्वारा उस उपकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया भी जा रहा था । इसी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉफी मसाला, चाय ,चाऊमीन, पानी पुरी,फल स्टाल,इटली मसाला, घाटी, समोसा, इमरती, मंचूरियन, मंचूरियन राइस, सेवपुरी,गुलाब जामुन,झालमुरी, पाप कार्न, सूगर कैंडी समेत अन्य स्टाल लगाए गए थे।इस मौक़े पर विद्यालय के प्रबंधक रवींद्र नाथ मौर्य, चंद्रशेखर सिंह विपिन,प्रवेश यादव ,शुभम मौर्या, रीना मौर्य समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र नाथ मौर्या ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button