Azamgarh news :जीरो फेटैलिटी माह” के रूप में मनाया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
जीरो फेटैलिटी माह” के रूप में मनाया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक किया जा रहा है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 01 जनवरी, 2026 को जनपद आज़मगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आज़मगढ़ श्री विवेक त्रिपाठी द्वारा यातायात निरीक्षक एवं यातायात पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वृहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनसामान्य को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग के प्रति जागरूक किया गया तथा सुरक्षित व जिम्मेदार वाहन चलाने का संदेश दिया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 4-ई (इन्फोर्समेंट, इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं इमरजेंसी केयर) के सिद्धांतों के आधार पर समस्त स्टेकहोल्डर विभागों के सहयोग से इस अभियान को “जीरो फेटैलिटी माह” के रूप में मनाया जाएगा। जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से सड़क सुरक्षा को एक जन आन्दोलन का रूप देने हेतु भावनात्मक एवं प्रभावशाली कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से भी आमजन को निरन्तर जागरूक किया जाएगा।
माह के प्रथम सप्ताह में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए होर्डिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना विभाग के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को न्यूनतम किया जा सके तथा मृत्यु दर एवं घायलों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सके।
जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।



