Azamgarh News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चौकी इंचार्ज द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, नियम उल्लंघन पर चालान व जागरूकता

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान बनकट चौकी प्रभारी धर्मराज यादव ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन, विजरवा के पास संचालित किया।
चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों पर सवार चालकों के हेलमेट की अनिवार्यता तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के प्रयोग की विशेष रूप से जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को केवल दंडित ही नहीं किया गया, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। चालकों को बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी साधन है।
चौकी प्रभारी धर्मराज यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
अभियान के दौरान सड़क पर आवागमन सुचारु रहा और पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा व अनुशासन का सकारात्मक संदेश गया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button