Deoria news, बारीपुर हनुमान मंदिर पर हुआ भजन कीर्तन
Deoria today news
बारीपुर हनुमान मंदिर में हुआ भजन कीर्तन
भक्तो ने वैदिक रीति रिवाज से किया पुजन अर्चन।
देवरिया।
सोनूघाट : गुरुवार को कड़ाके ठंड में नये वर्ष के आगमन पर भक्तों ने बारीपुर हनुमान मंदिर पर सुख समृद्ध के लिए पुजन अर्चन किया सुबह से शाम तक हजारो लोग दर्शन कर मंहत शिवचरण दास व उतराधिकारी गोपाल दास से आर्शीवाद प्राप्त किया सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही मंदिर परिसर में तरह तरह की दुकाने सजी हुई थीं बच्चे मिठाई से लेकर खिलौने खरीदे मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास ने कहा कि ठाकुर जी व हनुमान जी की कृपा से प्रभु के दरबार में पहुंचे सभी भक्तो को आर्शीवाद प्राप्त हो अंग्रेजी माह के नूतन वर्ष में सभी सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो हनुमान जी की कृपा बनी रहे । इस अवसर पर भाजपा नेता नरेन्द्र मिश्र पप्पू, प्रणव कुमार दुबे , चन्द्रभूषण शाही, मदन शाही,, , रवि यादव,, आदि लोग मौजूद रहे ।



