Azamgarh News: जिला अधिकारी महोदय ने दिव्यांग को दिया एयर शूटिंग स्पोर्ट व्हील चेयर और कम्बल

अमित सिंह
मेहनगर आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी दिव्यांग चंद्रिका कुमार एयर शूटर चैंपियन को नव वर्ष के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा एयर शूटिंग स्पोर्ट व्हीलचेयर, और कम्बल प्रदान किया गया दिव्यांग चंद्रिका कुमार एयर शूटिंग में अब तक 18 गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
स्पोर्ट व्हील चेयर पाकर के दिव्यांग का चेहरा खिल उठा चंद्रिका कुमार ने बताया की व्हील चेयर न होने की वजह से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण शूटिंग व्हील चेयर लेने में असमर्थ था लेकिन अपनी समस्या को जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार से मिल कर बताया जिला अधिकारी महोदय ने आश्वासन ने दिया था और आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी महोदय के द्वारा एयर शूटिंग व्हील चेयर और कम्बल उपलब्ध कराया गया वही चंद्रिका कुमार ने जिला अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे ही जिला अधिकारी की आवश्यकता हर जिले को है जिससे हर जिले का विकास हो सके।



