Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़: हत्या का वांछित अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू रा

आजमगढ़ जनपद के थाना मेंहनाजपुर पुलिस ने हत्या के एक वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
दिनांक 02 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 10:10 बजे, थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनीष पाल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 31 दिसंबर 2025 को हुई हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त ऊचहुआ से मानिकपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मानिकपुर मोड़ से पहले पुलिया के पास घेराबंदी की।
कुछ ही देर में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने भागने का प्रयास किया और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल अभियुक्त की पहचान वरुण यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र अवधराज यादव, निवासी ऊचहुआ, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह मारूकामाता मंदिर के पास हुई हत्या की घटना में वांछित था। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button