Azamgarh news:थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की सख्त कार्यशैली से अपराधियों में मचा हड़कंप,सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार
Azamgarh :The strict working style of SHO Akhilesh Kumar Singh created panic among the criminals, the main accused of firing on the bullion trader was arrested under Gangster Act.

आजमगढ़: थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की सख्त कार्यशैली से अपराधियों में मचा हड़कंप
गंभीरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाने की कमान जब से थाना अध्यक्षखिलेश कुमार सिंह ने संभाली है, तब से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त और प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल रही है। अपराधियों की धरपकड़, गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर की सूची तैयार करना, संदिग्धों पर कड़ी निगरानी, बाइक व चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग और त्योहारों व छुट्टियों के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाकर आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।इसी क्रम में गंभीरपुर पुलिस ने सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।मामले के अनुसार, वादी पप्पू सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी बिंद्राबाजार, थाना गंभीरपुर द्वारा दी गई लिखित तहरीर में बताया गया कि दिनांक 29 दिसंबर 2024 को लगभग शाम 6:30 बजे, उनकी सर्राफा दुकान पर अभियुक्त
फरदीन पुत्र फिरोज अहमद, निवासी दाउदपुर, थाना रानी की सराय
हेसाम पुत्र रफीक, निवासी सिरसाल, थाना रानी की सराय
द्वारा सामान मांगने पर मना किए जाने से नाराज होकर जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर किया गया, जिसमें वादी गंभीर रूप से घायल हो गया।इस संबंध में थाना गंभीरपुर पर मु0अ0सं0 458/24, धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के अगले दिन तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त के कब्जे से देशी पिस्टल 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग मुकदमा दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा गैंग चार्ट का अनुमोदन किया गया। इसके तहत गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश तेज की गई।शनिवार को उपनिरीक्षक योगेश सरोज के नेतृत्व में गंभीरपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम राजीपुर रजमों से समय करीब 11:30 बजे गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त फरदीन पुत्र फिरोज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
क्षेत्र में बढ़ा पुलिस पर विश्वास
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की सक्रियता, ईमानदार नेतृत्व और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है। गंभीरपुर पुलिस की यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।



