Azamgarh news :मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के लंबित समस्त आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने, युवा उद्यमियों कों ऋण उपलब्ध कराने, पीएम सूर्य घर योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के लंबित समस्त आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने, युवा उद्यमियों कों ऋण उपलब्ध कराने, पीएम सूर्य घर योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बैंकवार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त बैंकों के जिला स्तर के प्रबंधक क्षेत्रीय ब्रांच मैनेजरों से संपर्क कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के आवेदनों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक आफ इंडिया में सबसे अधिक लंबित आवेदनों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया तथा एसबीआई बैंक के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि तत्काल सभी ब्रांच मैनेजर से समन्वय स्थापित कर युवा उद्यमी में लंबित आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्योग से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की यह माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि युवा उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने समस्त बैंकों के जिला प्रबंधकों को निर्देश दिया कि रिजेक्ट होने वाले आवेदनों की एक बार पुनः समीक्षा करें तथा आवेदन कर्ता को बुलाकर जो कमियां है, उसे दूर करें तथा लोन के आवेदन को स्वीकृत करना सुनिश्चित करें।
पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर के बैंक अधिकारी ब्रांच मैनेजर से वार्ता करें तथा लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि यदि ब्रांच मैनेजर बिना किसी कारण के आवेदनकर्ता को बार-बार बुलाता है तथा आवेदनों को स्वीकृत करने में परेशान करता है तो उसक़ो चेतावनी जारी करें तथा उसके ऊपर कार्यवाही करने के लिए ऊपर के अधिकारियों को भी पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना की भी समीक्षा की तथा समस्त जिला स्तर के बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने ब्रांच लेवल के अधिकारियों से वार्ता कर अधिक से अधिक लंबित आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई ब्रांच मैनेजर लंबित आवेदन के निस्तारण में लापरवाही करता है तो उसको स्पष्टीकरण दें तथा राज्य स्तर के भी अधिकारियों को सूचित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा तथा बैंकों के जिला स्तर के ब्रांच मैनेजर उपस्थित थे।



