Azamgarh news :अन्तर्राज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़: लाखों की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को हथियार, नकदी व 25 एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार
अन्तर्राज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़: लाखों की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को हथियार, नकदी व 25 एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
एटीएम फ्रॉड पर बड़ी चोट: जीयनपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश
लाखों की एटीएम ठगी करने वाले शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार व दर्जनों कार्ड बरामद
एटीएम बदलकर पैसा उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा, बिहार–महाराष्ट्र के दो अपराधी गिरफ्तार
1. दिनांक 11.12.2025 को आवेदक कर्मजीत प्रजापति पुत्र दहारी प्रजापति, निवासी ग्राम लगडपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जीयनपुर के एटीएम से पैसा निकालते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर ₹25,000/- निकाल लिए गए। इस संबंध में थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 533/2025 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत हुआ।
2. दिनांक 07.12.2025 को आवेदक श्री अच्छेलाल पुत्र चन्द्रहास, निवासी ग्राम डिघवनिया काजी, थाना जीयनपुर के IDBI बैंक एटीएम कार्ड को SBI एटीएम, लाटघाट बाजार से बदलकर ₹45,000/- निकाल लिए गए। इस संबंध में मु0अ0सं0 03/2026 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
3. दिनांक 01.11.2025 को थाना मुबारकपुर क्षेत्रान्तर्गत एटीएम से कार्ड फंसाकर ₹81,082/- की ठगी की घटना कारित की गई, जिसके संबंध में मु0अ0सं0 474/25 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा एटीएम बदलकर धन निकासी करने वाले शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 02.01.2026 को थाना जीयनपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम नरईपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर I-10 हुंडई कार को रोका गया, जिसमें सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम
1. दीपक पुत्र इन्द्रभूषण झा, निवासी ग्राम धनौजा, थाना बेनीपट्टी, जिला मधुबनी (बिहार), हाल मुकाम कल्याण (मुंबई)
2. सौरभ चौधरी पुत्र मधुकर चौधरी, निवासी ग्राम अमनेर, थाना अमनेर, जिला जलगांव (महाराष्ट्र), हाल मुकाम कल्याण (मुंबई)
बताया। दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है l
अपराध का तरीका अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते थे तथा विभिन्न जनपदों/राज्यों में स्थित एटीएम मशीनों को अपना लक्ष्य बनाते थे।
एटीएम बूथ पर ऐसे खाताधारकों को चिन्हित करते थे जो एटीएम संचालन में असहज, वृद्ध या कम शिक्षित प्रतीत होते थे। सहायता के बहाने अभियुक्त एटीएम बूथ के अंदर प्रवेश कर पीड़ित से बातचीत कर उसका ध्यान भटकाते थे।
मौका पाकर पीड़ित का वास्तविक एटीएम कार्ड चोरी कर लेते थे तथा उसकी जगह दूसरा एटीएम कार्ड बदलकर पीड़ित को दे देते थे।
कई मामलों में एटीएम मशीन में कार्ड फँसने का नाटक कर पीड़ित को भ्रमित करते थे।
पीड़ित का एटीएम कार्ड एवं पिन प्राप्त होते ही अभियुक्त विभिन्न एटीएम मशीनों से शीघ्र धन निकासी कर लेते थे।
पुलिस की पहचान से बचने के लिए अभियुक्त एक ही स्थान पर बार-बार वारदात नहीं करते, बल्कि स्थान बदल-बदलकर अपराध करते थे।
घटनास्थल पर आने-जाने के लिए अभियुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी कार का प्रयोग करते थे। पकड़े जाने की स्थिति से बचाव हेतु अभियुक्त अवैध हथियार अपने पास रखते थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे इस प्रकार कई जनपदों व राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
जनपद पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड जैसे साइबर/तकनीकी अपराधों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी है। आमजन से अपील है कि एटीएम उपयोग के समय सतर्क रहें एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सहायता न लें।



