Deoria news, स्वर्गीय श्री राम नरेश सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
Mau today news
रामनरेश सिंह के पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा।
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गहिला निवासी स्वर्गीय राम नरेश सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले सभी सम्मानित जनों का में विधायक बरहज श्री दीपक मिश्रा
शाका ब्लॉक प्रमुख लार अमित कुमार सिंह (बबलू ), रामजी सिंह ,
अमित पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा जोश संगठन),
जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन दुबे ,
बरहज विधानसभा स्वतंत्र प्रभारी श्री अनमोल मिश्र
विकास मौर्य ,विकास सिंह ,श्री नारायण मिश्रा,
राजेश कुमार गौतम
की गरिमामयी उपस्थिति से, यथार्थ सिंह के परिवार के लिए अत्यंत संबल देने वाला रहा।
इस अवसर पर यथार्थ सिंह ने कहा कि सभी का यह आत्मीय सहयोग और संवेदना हमारे लिए सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
सभी सम्मानित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।



