Deoria news, राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
Deoria today news
राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।
देवरिया।
स्थानीय श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण में राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किक लगाकर, फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला रहे। फुटबॉल टूर्नामेंट बड़हलगंज बनाम गोपलगंज के बीच खेला गया फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम दिन रेफ्री के रूप में मकसूद आलम ने अपनी भूमिका निभाई खेल के शुरुआती दौर में बड़हलगंज में हाफ टाइम से पहले एक गोल मारकर बढत बना ली, हाफ टाइम के बाद बडहलगंज ने, दो गोल और दाग का, 03 से बढत बना ली, खेल के अंत तक , गोपालगंज एक भी गोल नहीं मार पाई बड़हलगंज 03 से विजयी हुआ
खेल प्रेमियों की भीड़ ग्राउंड के चारों तरफ खेल के अंत तक जमी रही।
इस अवसर पर दिलीप मद्धेशिया महेश यादव, अद्वैत मिश्र , अंकुर मिश्रा रमेश सिंह मोहन मद्धेशिया अशोक मद्धेशिया, सहित टूर्नामेंट कमेटी के लोग उपस्थित रहे।



