Deoria news, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के प्रभारी, डॉ अजय पाल ने ट्रेनिंग के बाद अनमोल मिश्रा को दिया प्रमाण पत्र
Deoria today news
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के प्रभारी अजय पाल ने ट्रेनिंग के बाद अनमोल मिश्रा को दिया प्रमाण पत्र।
बरहज देवरिया।
बुढ़नपुरा निवासी अनमोल मिश्रा द्वारा डी फार्मा कोर्स पूरा कर देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था जहां इन्होंने 3 महीने की अपनी ट्रेनिंग पूरी की । तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के चिकित्सा प्रभारी अजय पाल द्वारा ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र निर्गत किया गया इस कार्य के लिए लोगों ने अनमोल मिश्र के, प्रति हार्दिक बधाई दी बधाई देने वालों में आश्रम पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज, डॉ ओमप्रकाश शुक्ला ,मनीष श्रीवास्तव ,प्रदीप शुक्ला, राजीव कुमार पांडे, कृष्ण कुमार मिश्रा, रतन कुमार मिश्रा, सुमन लता मिश्रा , एवं पिता विनय मिश्र, एवं माता शकुंतला मिश्रा ने अनमोल के उज्जवल भविष्य की कामना की।



