Deoria news, सीआरपीएफ के जवान का लार रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
Deoria today news
सीआरपीएफ के जवान का
लार, रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत।
देवरिया।
मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ निवासी दद्दन यादव सीआरपीएफ की नौकरी से अवकाश ग्रहण कर घर वापस आने पर, ग्राम वासी एवं स्थानीय लोगों में फूल मालाओं से लादकर लोगों ने, जोरदार ढंग से स्वागत किया भारत माता की जय के नारों से पूरा रेलवे स्टेशन गूंज उठा। लोगों ने बताया कि 1985 में दद्दन यादव सीआरपीएफ में भर्ती हुए और तब से लेकर आज तक उन्होंने ईमानदारी के साथ नौकरी करते हुए , पंजाब ,हरियाणा ,राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, छत्तीसगढ़ ,आदि स्थानों पर रहकर देश की सेवा की अवकाश ग्रहण करते समय मध्य प्रदेश के बालाघाट में नौकरी से अवकाश ग्रहण किया, स्वागत में वीरेंद्र चौधरी, अंबिका यादव, दुर्गेश यादव ,लल्लन यादव, पारस यादव ,श्री नारायण मिश्र, जय श्री यादव ,चंद्र प्रकाश शुक्ला, जय नारायण यादव ,ओम नारायण यादव, बृजेश कुशवाहा, नरेंद्र दुबे, अभिनव यादव, शिवम चौधरी ,बृजेश यादव ,मनीष यादव, विनय यादव, रामसमुझयादव ,राजकुमार यादव सहित समस्त ग्राम वासियों ने माला पहनकर स्वागत किया और गगनभेदी नारे लगाए।



