Deoria news, बी डी ओ, के अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
Deoria today news
बीडीओ के अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन
देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत महराजगंज में शुक्रवार को ग्राम चौपाल- “गांव की समस्या, गांव में समाधान” का आयोजन किया गया। बीडीओ बैतालपुर दीपक कुमार ने ग्रामीणों की समस्या को सुना। चौपाल में महीलाओं को अधिक से अधिक समुह गठन के लिए प्रेरित किया। सामुदायिक शौचालय के पानी टंकी के पाइप को बंदरों द्वारा तोड़ देने के कारण तत्काल प्रयोग न होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया, बीडीओ ने इसके निराकरण हेतु ग्राम सचिव को निर्देशित किया कि मरम्मत कराकर सूचित करें। बीडीओ ने ग्राम प्रधान को पंचायत भवन तक रोड निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजने को कहा तथा पंचायत भवन के आसपास साफ सफाई करवाने हेतु कहा। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों के समस्या को सुना एवं पशुधन बीमा एवं पशुओं पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी दी। चौपाल में लेखपाल नगेन्द्र बहादुर, ग्राम सचिव संजय यादव एवं ग्राम प्रधान मनीष यादव के साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।



