Deoria news, हिंदू भारत की आत्मा है प्रांत प्रचारक रमेश

Deoria today news

हिन्दू भारत की आत्मा है: प्रांत प्रचारक रमेश जी

– सनातन विश्व को परिवार मानता है वहीं
बाकी पंथ व मज़हब व्यापार ।
देवरिया।
बरहज,कस्बा के ऐश्वर्य पैलेस में शुक्रवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अखिल भारतीय हिंदू समाज में बंधुता, परस्पर प्रेम, सहयोग और स्वाभिमान को सुदृढ़ करना था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने इस अवसर पर कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और हमेशा रहेगा। सनातन धर्म के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सनातन ही एकमात्र धर्म है, जबकि अन्य सभी पंथ और मजहब हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सनातन संस्कृति और परंपराओं के कारण ही भारत का अस्तित्व सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व को परिवार मानता है जब कि बाकी विश्व को व्यापार मानते हैं। जो भारत माता की जय व वंदे मातरम् का जयघोष न करे वह भारतीय नहीं है , उसे इस धरा पर रहने का अधिकार नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि सभी सनातनियों से भारतीय परंपरा के अनुसार जन्मदिन मनाने की अपील की। उन्होंने सुझाव दिया कि जन्मदिन को भोग-विलास के बजाय सेवा, संस्कार और समाज हित से जोड़ा जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रत्येक परिवार से कम से कम एक वृक्ष लगाने और उसका संरक्षण करने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे और भावी पीढ़ियों को बेहतर भविष्य मिल सके। आश्रम पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज ने कहा कि विदेशी संस्कृतियों के पर्व मनाने के बजाय अपने महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को सनातन धर्म, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया। बारीपुर मंदिर के महंत गोपाल दास ने कहा कि जाति पाती पूछे नहीं कोई हरि को भजे से हरि का होई। जाति पाती के भेदभाव को मिटाकर हिन्दू एक हो सकता है। डॉ. दर्शना श्रीवास्तव ने कहा कि मातृ शक्ति की जिम्मेदारियों से सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक व मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश गोयल व संचालन पंकज शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में आए हिंदू जनमानस के प्रति आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिन सिंह ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विधायक दीपक मिश्र शाका, विभाग प्रचारक दीपक जी , नगर प्रचारक दौलत, अरविन्द जायसवाल, मुरारी अग्रवाल, जितेन्द्र भारत, नवनीत जायसवाल, विवेक वर्मा, पंकज शर्मा, प्रमोद मिश्रा, वीरेन्द्र गुप्ता, अजीत जायसवाल, अर्जुन भारती, आलोक जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, मनोज, ओमप्रकाश, मोहित, हरिप्रकाश, राधेश्याम, नंदलाल चौहान, श्रेयस्कर पाण्डेय, मनीष शुक्ला, खड्ग बहादुर, अनिल सोनकर,संदीप, अमरजीत सोनकर,, सोनाली सोनकर सहित सैकड़ों महिलाएँ व पुरुष उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button