Azamgarh News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर लावारिस मजदूर की मदद,भाजपा नेता ने भिजवाया अस्पताल 

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़: जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित कलेक्ट्रेट चौराहे पर पिछले तीन दिनों से एक लावारिस मजदूर बीमार अवस्था में पड़ा था। ठंड के बावजूद उसकी देखभाल के लिए कोई सामने नहीं आया, जबकि इस चौराहे पर दिनभर लोग और नेता आते-जाते रहते हैं।
स्थिति तब सुधरी जब भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्र ने मजदूर को देखा। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया और मजदूर को जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही, उन्होंने सुनिश्चित किया कि जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) के माध्यम से मजदूर का उचित इलाज हो।
हरिबंश मिश्र ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत गरीब और लाचार लोगों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए और किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद करने का आग्रह भी किया।
इस घटना से यह संदेश मिलता है कि राजनीति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही जरूरी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button