Azamgarh accident:सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत
Father and daughter die in a road accident

रानी की सराय /आजमगढ़:थाना क्षेत्र के कोटिला बाजार में एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वे दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे थे।मृतकों की पहचान अहियाई गांव निवासी प्रमोद चौहान (35 वर्ष) और उनकी छह वर्षीय बेटी सान्वी चौहान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रमोद अपनी पत्नी सीमा चौहान और बेटी सान्वी के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे थे।कोटिला के आवक मोड़ पर उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में सान्वी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल प्रमोद चौहान ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



