Azamgarh news:अत्यधिक ठंड में भी प्रशासन के द्वारा नहीं की गई अलाव की व्यवस्था
Even in extreme cold, the administration did not make arrangements for bonfire.

बोगरिया,आजमगढ़।
रिपोर्ट:जय प्रकाश श्रीवास्तव
आजमगढ़:मेहनगर तहसील क्षेत्र के बोगरिया,रासेपुर,कंचनपुर मांहगूगंज, आदि बाजारों में कपा देने वाली ठंड में भी प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई लोग किसी तरह से टायर ट्यूब लकड़ी इकट्ठा करके जला करके ठंड से बचने की व्यवस्था कर रहे हैं। बताते चले कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी किसी भी अधिकारियों के द्वारा बाजारों में किसी भी तरह का अलाव की व्यवस्था के बारे में जानकारी तक नहीं ली गयी।वहीं शनिवार के दिन मौसम इतना ठंड हो गया कि मौसम में बदलाव के साथ-साथ बूंदाबांदी और घने कोहरा हल्की-हल्की बरसात की बूंदे भी पड़ने लगी जिससे लोग अत्यधिक ठंड महसूस करने लगे। जब इसकी पड़ताल करने के लिए बाजार में पूंछ ताछ की गई तो लोगों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा आज तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई ना ही इसकी जांच पड़ताल करने के लिए कोई अधिकारी यहां आए।



