आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल व शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से कमरुद्दीनपुर में निःशुल्क नेत्र शिविर

ब्यूरो प्रमुख जौनपुर बरसाती लाल कश्यप

कमरुद्दीनपुर स्थित सर्वेश्वरी महाविद्यालय परिसर में आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी एवं शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चला।

शिविर का निरीक्षण सुरेरी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने किया। इस दौरान थाना सुरेरी की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने कंबल वितरण में सहभागिता की तथा लोगों से ठंड से बचाव एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।

इस अवसर पर सर्वेश्वरी महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. परमेंद्र कुमार सिंह द्वारा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। शिविर में मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर एवं आंखों की जांच की गई। जांच के उपरांत मोतियाबिंद से पीड़ित लगभग 60 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। चयनित मरीजों को निःशुल्क बस द्वारा आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी भेजा जाएगा, जहां उनका इलाज, ऑपरेशन एवं भोजन की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. परमेंद्र कुमार सिंह ने अपनी माता स्वर्गीय शोभा सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर लगभग 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

साथ ही इस अवसर पर सोनाली सिंह एवं रोशनी बानो को टैबलेट वितरित किए गए।

शिविर को सफल बनाने में आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की मेडिकल टीम—डॉ. गणेश, अनुराधा, डॉ. अंशिका, डॉ. प्रतिभा एवं डॉ. हरिशंकर—के साथ डॉ. संजय सिंह, अशोक पटेल, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. आभा तिवारी, विभा तिवारी, अलका यादव, डॉ. वंदना सिंह, मंजू पांडे, ज्ञान प्रकाश पांडे, सत्येंद्र सिंह, अनिल सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सर्वेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button