Azamgarh news :जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
निजामाबाद थाना अंतर्गत सीधा सुल्तानपुर निवासी जयप्रकाश गौंड पुत्र रामहरख गौंड निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के गाँव के ही दीपचन्द गौंड एवं एक बाल अपचारी द्वारा पुरानी रंजिश एवं पूर्व के मुकदमे की बात को लेकर जान से मारने की नीयत से वादी के पुत्र विशाल पर धारदार हथियार चाकू, लाठी व डंडा से हमला किया गया, जिससे विशाल के सिर में गंभीर चोट आई।
शोरगुल सुनकर वादी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे तो आरोपियों द्वारा वादी पर भी जान से मारने की नीयत से लाठी से सिर पर वार किया गया एवं पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 02/2026 धारा 109(1), 118(1), 352, 351(3), 115(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 03.01.2026 को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव एवं उ0नि0 दिलीप आनंद मय हमराहगण के वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्त एवं बाल अपचारी ग्राम नेवादा के पास मौजूद हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक अभियुक्त दीपचन्द गौंड को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का डंडा एवं एक अदद चाकू बावन बिगहिया बाग, नेवादा स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया तथा बाल अपचारी के संबंध में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



