Mau news:मेडिकलस्टोरों से फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त की जाय: अध्यक्ष अरविन्द पांडेय
Mau today news
घोसी। मऊ।दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एस बी मेडिसिन सेंटर नरोखर पोखरा पर सम्पन्न हुई ।
अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि जब सारी कंपनियां पूरे मालिकुल के साथ दवा बनाती है, जिसमें दवा का नाम, फार्मूला बैच नम्बर निर्माण तिथि, समाप्त तिथि एवं मूल्य लिखकर दवा बनाती है तो मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की जरूरत कहां है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय जी ने यह भी कहा कि जब सारी कंपनियां रेडिमेड दवा बनाती हैं जिसे कोई भी डाक्टर का पर्चा पढ़कर दे सकता है। अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि 1940 का बना कानून में अविलंब अंकुश लगाया जाए क्योंकि उस समय अंग्रेज राज करते थे और फार्मासिस्ट मालिकुल के साथ दवा बनाकर देते थे लेकिन आज के परिवेश में बनी बनाई दवा आती हैं, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने कहा है हम सभी केमिस्ट इस काले कानून का विरोध करते हैं क्योंकि फार्मासिस्ट की जरूरत केवल फार्मा कंपनियों को है ।कृपया भारत सरकार सभी फार्मासिस्टों को फार्मा कंपनियों में नौकरी दे। निर्भय पांडेय ने कहा कि अगर इस काले कानून को बंद नहीं किया गया तो हम सभी दवा व्यापारी धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएंगे, मीटिंग में आनलाइन पर भी वार्ता हुई क्योंकि ऑनलाइन से लोग नकली दवा खा रहे हैं। कृपया इस पर भी चर्चा हुई। मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सुनिल मिश्रा, बृजेश सिंह, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय के साथ साथ सभी सदस्य उपस्थित रहे।



