Azamgarh News: आयुष चिकित्सा अधिकारी पद के साक्षात्कार स्थगित, नई तिथि NIC वेबसाइट से होगी जारी

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मेन्स्ट्रीमिंग ऑफ आयुष एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत आयुष चिकित्सा अधिकारी (MO) पद हेतु दिनांक 5, 6, 7 एवं 8 जनवरी 2026 को प्रस्तावित साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं विधिसम्मत बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार की नवीन तिथि निर्धारित होने के बाद उसकी सूचना केवल अधिकृत माध्यम से ही जारी की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि साक्षात्कार को लेकर यदि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था अनधिकृत सूचना, भ्रामक संदेश या सोशल मीडिया के माध्यम से तिथि अथवा चयन से संबंधित जानकारी प्रसारित करता है, तो उसे पूरी तरह अमान्य माना जाएगा। ऐसे मामलों में आवश्यकतानुसार प्रशासनिक एवं विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने अभ्यर्थियों से दो टूक अपील की कि वे साक्षात्कार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए केवल जनपद आजमगढ़ की NIC की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना को ही अंतिम एवं मान्य समझें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button