Azamgarh news:7 जनवरी को 54 वाहनों की होगी सार्वजनिक नीलामी
Public auction of 54 vehicles will be held in Atraulia on January 7.

अतरौलिया (आजमगढ़)।स्थानीय थाना परिसर में विभिन्न मुकदमों में जब्त एवं लावारिस हालत में खड़े कुल 54 वाहनों की सार्वजनिक नीलामी आगामी 7 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह नीलामी प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।नीलामी प्रक्रिया का आयोजन एसडीएम फूलपुर एवं थानाध्यक्ष अतरौलिया के नेतृत्व में पारदर्शी ढंग से कराया जाएगा। मौके पर नीलामी समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। नीलामी में मोटरसाइकिल, कार सहित अन्य प्रकार के वाहन शामिल हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को सुबह 10 बजे तक थाना परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड सहित अन्य वैध पहचान पत्र की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी लानी होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी वाहनों की नीलामी ‘जहां हैं, जैसी स्थिति में हैं’ के आधार पर की जाएगी। सफल बोलीदाता को शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार नीलामी की धनराशि तत्काल जमा करनी होगी।पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के इच्छुक लोगों से अपील की है कि वे नियमानुसार इस खुली नीलामी में प्रतिभाग करें। नीलामी को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।



