Azamgarh News: ठेकमा चौकी पर मानवता की मिसाल, पुलिस–समाजसेवियों के सहयोग से असहाय व गरीब आदिवासीयो व गरीबों को मिले 200 कंबल

ठेकमा आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद में कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से रविवार को ठेकमा चौकी परिसर में मानवता और समाजसेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। ठेकमा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में समाजसेवियों के सहयोग से आदिवासी व गरीब परिवारों को 200 कंबल वितरित किए गए।
इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में समाजसेवी पिंटू यादव (भगवानपुर), जितेंद्र यादव (केदलीपुर), विशाल सेठ, सौरभ यादव (मिर्जापुर), सौरव यादव तथा रमाकांत यादव लाला ने सक्रिय भूमिका निभाई। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन व समाजसेवियों का आभार जताया।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पटेल ने कहा कि “जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची समाजसेवा है। पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करती है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ी रहना भी हमारी जिम्मेदारी है। भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान महिला कांस्टेबलों द्वारा महिला हेल्पलाइन व साइबर क्राइम से बचाव को लेकर महिलाओं व उपस्थित नागरिकों को जागरूक किया गया, जिससे लोगों में सुरक्षा व सतर्कता का संदेश गया।
मौके पर एसआई पुनीत श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल जय राम वर्मा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल नागेंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल जगभान, कांस्टेबल सुविंदर कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान मिर्जापुर शिवजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस सराहनीय पहल से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस–प्रशासन व समाजसेवियों की जमकर प्रशंसा की।



