Mau news:बड़ागांव में निर्माणाधीनसमपार के पास पानी पाइप क्षतिग्रस्त होने से घरों का पानी बाधित

Mau today news

घोसी। मऊ। घोसी तहसील अन्तर्गत नगर क्षेत्र के बडागांव स्थित इंदारा दोहरीघाट रेलखंड पर अंडरपास बनाने के लिये जेसीबी से की जा रही खुदाई के दौरान लोगों के घरों में पानी की सप्लाई के लिये लगाई गई जलनिगम की पाईप फट जाने से पानी की आपूर्ति विगत करीब एक सप्ताह से बाधित है लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं कराया जा सका है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। नगर निवासियों ने इसे जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है। आरोप लगाया कि जिम्मेदारों द्वारा जल्द ठीक करने का आश्वासन पूरा नहीं हुआ।
स्थानीय तहसील अन्तर्गत नगर क्षेत्र के बडागांव स्थित वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे के किनारे व इंदारा दोहरीघाट रेलखंड पर स्थित समपार संख्या 14 सी पर रेलखंड के मीटर गेज में परिवर्तन होने के बाद से ही अंडरपास बनाये जाने की मांग की जा रही थी। लोगों की मांग और सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने उक्त स्थान पर अंडरपास निर्माण की स्वीकृति भी दे दी जिसके बाद बजट अवमुक्त होने पर विगत दिनों इस अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरु कराया गया था। विगत करीब 1 सप्ताह पूर्व अंडरपास के पिलर निर्माण के लिये जेसीबी से खोदाई के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जलनिगम द्वारा पानी की आपूर्ति केि लिये लगाई गई पाईप क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। एक सप्तारह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक नगर पंचायत द्वारा इसे ठीक नहीं कराया जा सका है। विगत दो दिन पूर्व इसी को लेकर नगरवासियों ने विरोध जताते हुए अविलंब इसे ठीक कराने की मांग की थी ।लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किया जा सका है जिससे मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है और ठंढ के मौसम में दूस से पानी ढाोकर लानला पड रहा है। वार्डवासियों आफताब अहमद, नूर आलम, अलमदार हुसैन, नसीर, इम्तियाज, सुहेल आदि ने चेतावनी दी है कि यदि अविलम्ब इसे ठीक नहीं कराया गया तो वे सडक पर उतरकर आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से समपार संख्या 14 सी के निकट अंडरपास निर्माण के लिये खुदाई के दौरान पाईप लाईन फटने से स्थानीय नगर पंचायत के दो वार्डों वार्ड संख्या 12 और वार्ड संख्या 17 के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस पाईप लाईन से इन दो वार्डों के निवासियों के घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है। वह बाधित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button