Deoria news, मां काली गौरा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन
Deoria today news
मां काली क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट मैच
का हुआ उद्घाटन।
देवरिया।
मां काली क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट मैच का शुभारंभ आज रविवार को हुआ जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अभयानंद तिवारी रहे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है क्रिकेट खेल से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है तमाम ग्रामीण अंचलों में देखा जा रहा है कि बच्चे ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं सौभाग्य का विषय है कि आज मां काली गौरा के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला है यह एक गर्भ का क्षण है खेल को खेल भावना से खिलाड़ियों को खेलना चाहिए खेल के इस अवसर पर नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के वार्ड संख्या 15 के सभासद प्रतिनिधि शैलेंद्र निषाद, भाजपा के नगर मंडल के महामंत्री धर्मवीर सिंह पप्पू ,अमरेंद्र यादव, मोहित यादव, आयुष्मान सिंह, राम विलास निषाद ,मुकेश सोनकर ,सौरभ गुप्ता, सुरेश जायसवाल सहित सभी क्रिकेट प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित रहे।



