Deoria news, कड़ाके की ठंड को लेकर बेसिक स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश बढा
Deoria today news
कड़ाके की ठंड को लेकर बेसिक स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश बढ़ा
देवरिया
जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी है। अब ये विद्यालय 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यह फैसला लिया गया है। पहले 3 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, मौसम सामान्य होने पर आगे की स्थिति की समीक्षा के बाद ही विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।



