जबलपुर में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने भट्टियां कीं ध्वस्त

अवैध शराब के खिलाफ महाअभियान, 150 से ज्यादा अधिकारी मैदान में, कई आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर शहर की गलियों में अवैध रूप से बन रही और बिक रही शराब को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ कई लोगों को गिरफ्तार किया है, बल्कि अवैध शराब भट्टी को नष्ट भी किया है। संभाग कमिश्रर के निर्देश पर जबलपुर कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम की शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश देते हुए शराब बनाने के उपकरण को जप्त करते हुए लाहन को नष्ट किया। दरअसल कुछ दिनों खबर दिखाई थी कि शहर के एक बड़े इलाके में शराब पीने के कारण युवाओं की मौत हो रही है। प्रशासन ने भी जांच में पाया कि अत्याधिक शराब पीने से लगातार मौत हो रही है, लिहाजा अवैध शराब बिक्री और बनाने को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुचबंधिया मोहल्ले में छापा मारा। इस दौरान 5 सीएसपी, 10 थानों के टीआई सहित 150 अधिकारी- कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में आबकारी विभाग की टीम मौजूद रही। आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(1) (च) के तहत प्रकरण कायम कर महुआ लाहन नष्ट करते हुये देशी / कच्ची हाथ भट्टी शराब को नष्ट किया गया।घमापुर में एक युवक शराब बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। यह सूचना मिलने पर जब मौके पर दबिश दी गई तो एक युवक मिला जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया तो उसने अपना नाम आदित्य बर्मन बताया। उसके पास से 18 पाव देशी शराब जब्त की गई। पूछताछ में उसने बताया कि कुचबंधिया मोहल्ले में अवैध रूप से ना सिर्फ शराब बिकती है, बल्कि बनाई भी जाती है। इसके बाद पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से शराब विक्रेताओं को पकड़कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस और आबकारी ने हनुमान होटल के पास डब्बू ठाकुर के घर पर दबिश देते हुये सागर चौधरी से देशी शराब बरामद की। इसी तरह कुचबंधिया मोहल्ला से अजीत डुमार से 3 लीटर कच्ची शराब, रीता कुचबंधिया से 3 लीटर कच्ची शराब, कोतवाली में रहने वाले दुर्गा अहिरवार, कृष्णा राय, गौरव बाल्मीक, नरेन्द्र पटेल, आनंद सोनकर​​​​​​​ को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु विशेष अभियान  के तहत  कार्यवाही में सीएसपी सतीष साहू, रितेश कुमार शिव सहित 5  नगर पुलिस अधीक्षक, 10 थाना प्रभारी, एवं थानों के लगभग 150 अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम के साथ आबकारी विभाग से कंट्रोल रूम प्रभारी परमानंद कोरचे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी डी. सी. चतुर्वेदी एवं आबकारी उप निरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button