Azamgarh news:ट्रक बाइक की टक्कर में बाइक सवारों के सर कट कर 50 मीटर दूर गिरा
In a truck-bike collision, the bike riders' heads were severed and they fell 50 meters away.

बिंद्रा बाजार से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद की खास रिपोर्ट
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार में रविवार की रात करीब 8:15 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। ठेकमा से आजमगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवारों की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की गर्दन धड़ से अलग हो गई, और उनके गर्दन के हिस्से लगभग 50 मीटर दूर जा गिरे।घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर गंभीरपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हृदय विदारक घटना से उपस्थित लोगों के रूह काप गई रोड पूरी तरह से बाधित हो गया ठंडीके महीने में लोगो पसीना होने लगा काफी लोगो को गस्ती आने लगी जिनको दूर हटाया गया। मृतकों में एक की पहचान पूर्व प्रधान संतोष यादव उर्फ गुड्डू,35 वर्ष निवासी सिंघड़ा, थाना गंभीरपुर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी संदीप यादव33 वर्ष के रूप में हुई दोनों मित्र थे। दोनों मित्र एक ही बाइक से घर से आजमगढ़ की तरफ जा रहे थेकि गंभीरपुरबजार में ट्रेलर के चपेट में आनेसे मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे दोनों मृतक एक दूसरे के मित्र थे और वह अपाची बाइक से अपने घर से मोहम्मदपुर आजमगढ़की तरफ जा रहे थे सूचना मिलते ही सीओ सदर आस्था जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंची।



