Azamgarh News: विश्वविद्यालय मेस के भोजन में मिला जीवित कीड़ा, छात्रों में रोष जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मेस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के मेस में परोसे गए भोजन में जीवित कीड़ा पाए जाने से विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। यह घटना दिनांक 03 जनवरी 2026 की बताई जा रही है, जिसके बाद छात्रों में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त हो गया।
घटना के बाद कई छात्रों ने मेस का भोजन करने से इंकार कर दिया, जिससे उनकी दिनचर्या एवं अध्ययन प्रभावित हुआ। छात्रों का आरोप है कि मेस प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो खाद्य सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र प्रतिनिधियों ने माननीय राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में दोषी मेस ठेकेदार एवं प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है, साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मेस की स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई है।
छात्रसंघ मंत्री दीपक पाठक ‘माइकल’ ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र आंदोलन को विवश होंगे।
फिलहाल छात्र प्रशासन से निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



