Azamgarh News: आकांक्षा के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर*

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़

लालगंज आजमगढ़
आकांक्षा सिंह सुपुत्री अजय कुमार सिंह गनीपुर डगरहा तहसील लालगंज का इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन।आकांक्षा के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर।आकांक्षा सिंह ने क्षेत्र का बढ़ाया मान। परीक्षा परिणाम निकलने के बाद पैतृक आवास गनीपुर डगरहा पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने आकांक्षा सिंह का फूल मालाओं से लादकर किया जोरदार स्वागत। पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने कहा कि बेटी आकांक्षा ने क्षेत्र का बढ़ाया गौरव। आकांक्षा ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में कम नहीं है। पड़ोसी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आकांक्षा सिंह एसआर एम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी टेक कोर्स किया है। आकांक्षा का लेफ्टिनेंट पद पर जनवरी 2026 से ट्रेनिंग करने हेतु चयन हुआ है। आकांक्षा के पिता अजय कुमार सिंह और मांता अनीता सिंह वाराणसी में रहती हैं। तथा बड़े पिता जनार्दन सिंह पैतृक आवास ग्राम पंचायत गनीपुर डगरहा तहसील लालगंज में रहते हैं। पैतृक आवास गनीपुर डगरहा पहुंचने पर, अपनी खुशी का इजहार करते हुए आकांक्षा सिंह ने कहा कि सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।मैं युवा पीढ़ी को यह बताना चाहती हूं कि अगर लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। मेरी इस सफलता में मेरे मांता-पिता तथा बड़े पिता जनार्दन सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर जनार्दन सिंह, राजेश सिंह,मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button