Azamgarh News: अहरौला में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल जागरूकता शिविर का आयोजन

अहरौला आजमगढ़::राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला, आजमगढ़ में दिनांक 06 जनवरी 2026 को एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य मानसिक रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना तथा समय पर उपचार के लिए प्रेरित करना है।
शिविर में मानसिक रोगों के प्रमुख लक्षणों जैसे—चिंता एवं ,अवसाद , नींद न आना, नशे की लत ,मिर्गी, मानसिक तनाव, व्यवहार संबंधी समस्याएं पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। साथ ही मानसिक रोगों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी/कार्यक्रम के दौरान बताया जाएगा कि मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह ही उपचार योग्य हैं और समय पर इलाज से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। शिविर में आने वाले मरीजों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 14416 व 1-800-891-4416 पर संपर्क किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करें। इस सिविल को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के अधीक्षक मोहनलाल के द्वारा जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार भी क्षेत्र में कराया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का अवसर ले सके और अपना इलाज करवा सके। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ,जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ एन आर वर्मा ,उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में अधीक्षक मोहनलाल सहित डॉक्टर सुमित कुमार, सलाहकार सौरभ कुमार , मनोज पटेल सहित अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य के समस्त स्टाफ वा कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।



