Azamgarh news:आजमगढ़ महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के मेस के भोजन में मिला जीवित कीड़ा, छात्रों में आक्रोश
खाद्य सुरक्षा में भारी लापरवाही, छात्रों ने जताई स्वास्थ्य को लेकर चिंता,छात्रों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

छात्रसंघ नेता दीपक पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
आजमगढ़।महाराजा सुहेलदेव राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के मेस में छात्रों को परोसे गए भोजन में जीवित कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना 03 जनवरी की बताई जा रही है, जिसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। भोजन में कीड़ा मिलने से छात्रों में भय और आक्रोश व्याप्त हो गया तथा कई छात्रों ने भोजन करने से इंकार कर दिया। छात्रों का कहना है कि इस लापरवाही से उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। घटना से आक्रोशित छात्रों एवं छात्र नेताओं का प्रतिनिधि दीपक पाठक “माइकल” मंत्री छात्रसंघ, डी०ए०वी०पी०जी० कालेज के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में मेस प्रबंधन एवं ठेकेदार की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मेस की नियमित जांच, स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करने की अपील की गई है। छात्रों को उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र संज्ञान लेकर उचित एवं न्यायोचित कार्रवाई करेगा। ज्ञापन देते समय दीपक पाठक, अखिलेश पांडेय, अभिलाष यादव, गोलू, निखिल आदि लोग उपस्थित रहे।



