आजमगढ़:प्रशासन के सह पर फल फूल रहा है सरकारी नौकरी दिलाने का गिरोह डीआईजी से शिकायत कर पीड़ित ने लगाया गम्भीर आरोप

Azamgarh :A gang that provides government jobs is flourishing with the support of the administration. The victim complained to the DIG and leveled serious allegations. The gang leader has been operating for years using vehicles bearing fake government logos. The victim's family was assaulted after complaining. A case has been filed against the complainant.

आजमगढ़।थाना मुबारकपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहरा निवासी सउद पुत्र इफ्तेखार उर्फ शब्बू ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और धन उगाही का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व फर्जी आईडी कार्ड देकर तथा गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगाकर लोगों से अवैध वसूली की जा रही थी। इस पूरे मामले की सूचना पूर्व में चौकी प्रभारी लोहरा को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि 24 दिसंबर 2025 को खेत से लौटते समय आरोपियों ने घात लगाकर उसके साथ मारपीट की। इसकी लिखित शिकायत 27 दिसंबर को चौकी प्रभारी लोहरा को दी गई, लेकिन कार्यवाही करने के बजाय कथित तौर पर “सिस्टम से आने” की बात कही गई। पीड़ित द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर 29 दिसंबर 2025 को उसके तथा उसके परिवार के खिलाफ ही विपक्षियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पीड़ित ने पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र से निष्पक्ष जांच और कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button