Azamgarh News: सलोना ताल में मनाया गया राष्ट्रीय पक्षी दिवस पक्षी संरक्षण व जैव विविधता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर रेंज अंतर्गत स्थित सलोना ताल में 05 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में पक्षियों के महत्व को रेखांकित करना तथा पक्षी विविधता के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि पक्षी पारिस्थितिकी तंत्र की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनके संरक्षण से न केवल जैव विविधता सुरक्षित रहती है, बल्कि प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है। पक्षियों की संख्या में गिरावट पर्यावरण के लिए गंभीर चेतावनी है।
इस अवसर पर लोगों को पक्षियों के प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा, जलस्रोतों के संरक्षण तथा रासायनिक प्रदूषण से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने पक्षियों की रक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया।



