Azamgarh News: पुलिस दबिश के दौरान मदरसा संचालक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप रौनापार में हंगामा, आधा दर्जन थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम रौनापार में मदरसा संचालक की पुलिस दबिश के दौरान हुई मौतनकी मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसकी सूचना पर करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।
मृतक की पहचान कलामुद्दीन के रूप में हुई है, जो ग्राम रौनापार में इस्लामिया मिफत्ताहुल उलूम सहित दो नामों से मदरसा संचालित कर रहे थे। बताया गया है कि जिले में बिना भौतिक सत्यापन के मदरसों की मान्यता व अनुदान दिए जाने के मामले में गठित एसआईटी जांच के दौरान जिले में 219 मदरसे मानकविहीन अथवा अस्तित्वहीन पाए गए थे। शासन के निर्देश पर करीब 11 माह पूर्व ऐसे मदरसा संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया था।
इसी क्रम में रौनापार थाने में कलामुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 35/25 एवं 36/25 दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार कर रहे थे।
मृतक के पुत्र आमिश अहमद ने आरोप लगाया कि बुधवार को उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार चार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आराजी देवारा नैनीजोर नई बस्ती स्थित उनके नए मकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पिता को दौड़ाकर पीटा। इसी दौरान उनके पिता गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से चले गए।
परिजनों का यह भी आरोप है कि कलामुद्दीन हृदय रोग व टीबी के मरीज थे। पुलिस द्वारा उन्हें थाने में बैठाकर कभी एक लाख तो कभी दो लाख रुपये की अवैध मांग की जाती थी और रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती थी।
वहीं इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि रौनापार थाना पुलिस दो मुकदमों में वांछित आरोपी को पकड़ने गई थी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, जिससे उसकी सांस फूल गई और तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक को पहले से हृदय संबंधी बीमारी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले के सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



