Azamgarh news:अमेरिकी कंपनी माइक्रोन ने आजमगढ़ में किया कैंपस प्लेसमेंट, 400 से अधिक छात्र हुए शामिल
प्लेसमेंट ड्राइव से छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह, माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने बढ़ाया आत्मविश्वास

आजमगढ़ 05 जनवरी– आज सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ में अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी द्वारा एक विशाल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार पाने के उद्देश्य से देश के कोने-कोने से लगभग 400 डिप्लोमा इंजीनियरिंग की छात्र-छात्राएं संस्थान पहुंचे, जिनमें चयन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत में कंपनी से आई एच.आर. स्वाति सिंह एवं सुमित तथा टेक्निकल एक्सपर्ट विजय, नीरव एवं अथर्व की टीम द्वारा छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत विवरण दिया गया। इसमें कंपनी की कार्यप्रणाली, भविष्य की योजनाओं और करियर ग्रोथ के बारे में जानकारी साझा की गई। इसके उपरांत इस विशेषज्ञ टीम द्वारा छात्रों का लिखित तकनीकी परीक्षण एवं साक्षात्कार लिया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों को लगभग 4 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज प्रदान किया जा रहा है।संस्थान के प्रधानाचार्य बी.एन. चौधरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रीतकमल सिंह, मुख्यरूप से सूर्यप्रताप सिंह, कुलभूषण सिंह, श्रुति सिंह, साधना मौर्य, प्रेमानंद पटेल, अपर्णा सिंह गौर, संतोष, रितेश कुमार, प्रशांत मौर्य, सम्मीउल्लाह अंसारी एवं राजनारायण सहित संस्थान के अन्य समस्त स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।अंत में प्रधानाचार्य ने प्लेसमेंट सेल की पूरी टीम और माइक्रोन टेक्नोलॉजी से आए प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने का अवसर प्राप्त हुआ।



