आजमगढ़ में 9 जनवरी को व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर
सड़क सुरक्षा के तहत आजमगढ़ में चालकों-परिचालकों का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

आजमगढ़ 05 जनवरी:अतुल कुमार यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आजमगढ़ ने समस्त व्यवसायिक वाहन चालकों/परिचालकों को सूचित किया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत व्यावसायिक वाहन के चालकों/परिचालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराया जाना है।उक्त के क्रम में जनपद में दिनॉक 09.01.2026 को समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक स्थान प्राइवेट बस स्टैण्ड निकट जजी का मैदान आजमगढ़ में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में चालकों / परिचालकों को हेल्थ कार्ड का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।उन्होंने समस्त व्यवसायिक वाहन चालकों / परिचालकों से अपील किया है कि उक्त स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर में सम्मिलित हो कर अपना स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराना सुनिश्चित करें।



