Azamgarh accident:अलग-अलग हादसों से दहला आजमगढ़:एक्सप्रेसवे पर चरवाहे की मौत,बाजार में साइकिल-बाइक भिड़ंत
आजमगढ़ में दो सड़क हादसे: 18 वर्षीय युवक की मौत, किशोरी समेत दो गंभीर

अतरौलिया/आजमगढ़ । दो अलग-अलग सड़क हादसे, युवक की मौत, दो की हालत गंभीर।एक्सप्रेसवे किनारे अज्ञात वाहन की टक्कर से चरवाहे की जान गई, नंदना बाजार में साइकिल–मोटरसाइकिल भिड़ंत।थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने इलाके में कोहराम मचा दिया। एक दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक किशोरी समेत दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पहली घटना नंदना बाजार की है। शाम करीब 3 बजे पकरडीहा गांव निवासी मुस्कान (पुत्री अरुण) साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल, जिस पर तीन लोग सवार थे, उससे आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पप्पू (28) पुत्र रामआसरे, रूपा (26) पुत्री शिवदास एवं निर्मला (35) पत्नी सुरेश, सभी निवासी धौरहरा, गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं साइकिल सवार मुस्कान भी बुरी तरह जख्मी हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पप्पू और मुस्कान की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।दूसरी दर्दनाक घटना मनियारपुर गांव के समीप लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे हुई जहाँ गांव निवासी दुर्गा प्रसाद उर्फ गोविंद (18) पुत्र चंद्रभान एक्सप्रेसवे के किनारे अपनी बकरियां चरा रहा था। तभी एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल दुर्गा प्रसाद को ग्रामीण 100 शैय्या अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उसकी मां सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता चंद्रभान मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतक की एक बड़ी बहन साधना है। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।



