Azamgarh news:अवैध क्लीनिक का खुलासा,जांच के आदेश

अतरौलिया (आजमगढ़):अतरौलिया क्षेत्र के लोहरा गांव में बिना मानक और डिग्री के संचालित एक कथित क्लीनिक का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां महिलाओं के गंभीर ऑपरेशन, खासकर बच्चेदानी के ऑपरेशन, बिना पंजीकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों के किए जा रहे हैं।मीडिया जांच में पता चला कि यूनियन बैंक के पास ‘रामलाल’ के नाम से चल रहे इस क्लीनिक में न तो आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं हैं और न ही आपात स्थिति से निपटने की कोई व्यवस्था। ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से तय राशि के बजाय मोलभाव भी किया जा रहा था।क्लीनिक में न तो कोई एमबीबीएस या स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद मिला और न ही ऑक्सीजन, मॉनिटरिंग उपकरण या मानक ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं दिखीं। बताया गया कि जरूरत पड़ने पर “बाहर से डॉक्टर बुलाए जाते हैं”, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्लीनिक लंबे समय से संचालित हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर सवाल खड़े होते हैं।इस मामले में अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लिया गया है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।अब देखना होगा कि प्रशासन इस तरह के अवैध क्लीनिकों पर कितनी प्रभावी कार्रवाई करता है।



