Azamgarh news :परिवार परामर्श केंद्र में एक परिवार को मिलाया गया
परिवार परामर्श केंद्र में एक परिवार को मिलाया गया

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद आजमगढ़ के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पर्यवेक्षण में दिनांक 05.01.2026 को थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ परिसर स्थित परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई किरण में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान 01 पत्रावली में दोनों पक्षों को दूरभाष एवं नोटिस के माध्यम से सूचित कर मीडिएशन हेतु बुलाया गया, जिसमें दोनों पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित हुई। दोनों पक्षों की एक साथ तथा पृथक-पृथक काउंसलिंग कर अथक प्रयासों के उपरान्त आपसी समझौता कराया गया। प्रकरण में पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ना किए जाने का उल्लेख था।
नई किरण प्रोजेक्ट के माध्यम से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को पुनः एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे न केवल पारिवारिक सौहार्द स्थापित होगा बल्कि माननीय पारिवारिक न्यायालयों पर कार्यभार भी कम होगा।
प्रकरण में कुशलता की अग्रिम तिथि 25.01.2026 नियत की गई है, जिसके लिए पक्षों को पुनः नोटिस/दूरभाष द्वारा उपस्थित होने हेतु सूचित किया जाएगा।



